90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी करिश्मा कपूर और गोविंदा टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के मंच पर पहुंचे. ऐसे में ये दोनों स्टार्स शो के जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर (Kiran Kher) और बादशाह (Badshah) के साथ खूब मस्ती करते नजर आएं. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है
ये भी देखें -India’s Ultimate Warrior में एकसाथ एक्शन करते दिखें Akshay Kumar और विद्युत जामवाल
इस बीच करिश्मा अपने समय का एक इंसिडेंट बताती दिखेंगी. करिश्मा बताएंगी कि वह गोविंदा की बहुत बड़ी फैन रह चुकी हैं. करिश्मा कपूर के इंडस्ट्री में आने से पहले गोविंदा फिल्मों में का कर रहे थे और स्टार बन चुके थे. ऐसे में गोविंदा करिश्मा कपूर के फेवरेट हीरो थे. वही लोलो ने रीवील किया की गोविंदा ने भविष्यवाणी कर दी थी की वो बहुत बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी.