कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की शानदार सफलता के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)अब एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी पर्दे पर पहली बार नजर आएगी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूरऔर माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ के रीमेक में श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं. लेकिन अभी तक दोनों ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी हैं. फिल्म के निर्माता मुराद खेतानी ने पहले बताया था, कि इस फिल्म का रीमेक बनाया जा रहा हैं.
फिल्म तेजाब1988 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी मोहिनी यानी माधुरी दीक्षित और महेश देशमुख यानी मुन्ना के इर्द गिर्द घूमती है. बाद में अनिल कपूर एक गैंगस्टर बने अपना बदला पूरा करते हैं
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म 'शहजादा' में नजर आने वाले हैं. वहीं बात करें श्रद्धा कपूर की तो एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रही हैं.
ये भी देखें: Happy Birthday Sunil Grover: ऐसे ही नहीं है सुनील ग्रोवर खास, गुत्थी से छुटकी तक हर किरदार में डाल दी जान