'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) में अनुराग बसु की भूमिका निभाने वाले एक्टर सीज़ेन खान (Cezanne Khan) ने हाल ही में एक रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. जिसमें दावा किया गया था कि कथित तौर पर उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और जबरन वसूली के लिए मुक़दमा दर्ज किया गया है.
बीते सोमवार को ईटाइम्स से बातचीत में आयशा पिरानी नाम की एक महिला ने एक्टर की पत्नी होने का दावा किया है, साथ ही महिला ने का आरोप लगाया कि सीज़ेन ने यूएस ग्रीन कार्ड पाने के लिए उनका इस्तेमाल किया है. महिला का कहना है कि उसने 7 जून को सिज़ेन के खिलाफ प्रताड़ित करने और 8 लाख रुपये मुआवजे की मांग करने का केस दर्ज करवाया था.
जब News18 ने सीज़ेन न से संपर्क किया, तो उन्होंने महिला को जुनूनी कहकर आरोपों से इनकार किया और कहा कि, 'यह सच नहीं है मैं यह भी नहीं जानता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं और मेरे खिलाफ कोई FIRदर्ज नहीं की गई है,ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.'
हालांकि आयशा पिरानी का कहना है कि साल 2015 में सीज़ेन ने उनसे शादी की थी और इस शादी को प्राइवेट रखने को कहा था. लेकिन बाद में सिज़ेन ने धोखाधड़ी से तलाक के कागजात पर साइन करवा लिए थे. बता दें, एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में सीज़ेन खान, श्वेता तिवारी के साथ नजर आए थे.
ये भी देखें : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे रणवीर-आलिया, लव और इमोशन का लगेगा तड़का