टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी इंटरनेट पर छा गई है. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन की शादी में बाप की तरह जिम्मेदार दिखे, वहीं कश्मीरा भी अपने तौर-तरीकों से लोगों का दिल जीतती नजर आईं.
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए. इस्कॉन मंदिर में हुई शादी में परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए.
वहीं शादी के फंक्शन में गोविंदा की मौजूदगी बेहद खास रही. एक्टर के पहुंचने पर सालों पुरानी गोविंदा और अभिषेक के मनमुटाव को फैंस ने खत्म होते और प्यार से मिलते देखा.
गोविंदा के पहुंचने पर अभिषेक का पत्नी कश्मीरा ने गोविंदा के पैर छुए और पुरानी बातों के लिए माफी मांगी. वहीं गोविंदा भी प्यार के साथ कश्मीरा के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते दिखाई दिए, जिसका वीडियो कश्मीरा ने शेयर किया है.
वहीं वीडियो में आरती की भाभी कश्मीरा की आंखे तब भर आई , जब आरती को दुल्हन के रुप में देखा. ये भावुक वीडियो देखकर फैंस ने इस परिवार पर खूब प्यार लुटाया है.
ननद की शादी में भाभी कश्मीरा शाह और अभिषेक ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने आरती सिंह के ब्राइडल शावर से लेकर विदाई तक मां-बाप की तरह जिम्मेदारी उठाई.वहीं इस कपल ने फराह खान , कपिल , अनु मलिक, राजपाल यादव और बिपाशा बसु से लेकर कई सेलेब्स से मुलाकात करते ख्याल रखते नजर आए.
ये भी देखें: भांजी Arti Singh की शादी में पहुंचे मामा Govinda, क्या भांजे Krushna Abhishek को लगाएंगे गले?