सोनी टीवी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) सीजन 15 का नया प्रोमो शेयर किया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ इस नए प्रोमो मे 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 की प्रीमियर डेट की भी घोषणा हुई है. सालों से शो की मेजबानी कर रहे अमिताभ प्रोमो में इसे 'नई शुरुआत' कहते नजर आ रहे हैं.
आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, रियलिटी शो का प्रीमियर 14 अगस्त को रात 9 बजे होगा. सोनी टीवी ने प्रोमो को शेयर करते हुए अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'ज्ञानदार, धनदार और शानदार तरीके से 'कौन बनेगा करोड़पति' आ रहा है आपसे मिलने एक नए रूप में 14 अगस्त से.'
प्रोमो में अमिताभ के अंदाज से शुरू होता है,जैसे ही वह मंच पर आते हैं, वहां बैठे सभी दर्शक उनके सम्मान में खड़े हो जाते हैं और उनका स्वागत करते हैं.अमिताभ नए सीज़न को नए दृष्टिकोण के साथ शुरू करने की बात करते हैं और हैशटैग 'नई शुरुआत' का उपयोग करते हैं.
हमेशा से दर्शकों इस शो का बेसब्री से इन्तजार रहता है. वहीं अब फाइनल डेट सुनते ही फैंस बेहद खुश हैं.
ये भी देखें : Oh My God 2 में सेंसर बोर्ड ने लगाए 20 कट्स, सेंसर ने भगवान शिव को दूत में बदलने का दिया सुझाव