Kaun Banega Crorepati-16: टीवी के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति ' के 16वें सीजन का ऐलान कर दिया गया है. सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है.सोनी टीवी ने KBC का पुराने सीजन का एक वीडियो पोस्ट किया है.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- ऐसा प्यार मिला की लौट रहे हैं फिर एक बार 'कौन बनेगा करोड़पति' .पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन की लास्ट सीजन की विदाई लेने वाली जो क्लिप शेयर की गई है उसमें वो कह रहे हैं कि वह आखिरी बार इस मंच से आखिरी बार शुभरात्रि कहने जा रहे हैं.'
इस वीडियो के साथ मेकर्स ने शो के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी रिवील कर दी है. शो में हिस्सा लेने के लिए कंटेस्टे्ंट्स को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. शो के रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल को रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं.
हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे या नहीं. चैनल ने जो ट्वीट किया है उसमेंअमिताभ बच्चन टैग नहीं हैं. न ही बिग बी ने केबीसी से जुड़ा कोई पोस्ट किया . हालांकि दर्शक मानकर चल रहे हैं कि वही होस्ट करेंगे.
ये भी देखें : Rupali Ganguly ने सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करते हुए पॉपुलर मराठी सॉन्ग 'गुलाबी साड़ी' पर शेयर की रील