टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) को हाल ही में ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें 41 साल की बदसूरत महिला कहा था. इसके बाद कविता ने ट्रोलर को अपने ट्विटर हैंडल से करारा जवाब देते हुए लिखा, '42 साल की उम्र में मैं बहुत सुन्दर और हॉट हूं. उफ़ आपके घर वाले शायद आपको पालने में डालकर भूल गए हैं..... बिग हग'.
जिसके बाद कई यूजर्स कविता के सपोर्ट में भी आए और उनके इस करारे जवाब की तारीफ भी की. बता दें, कॉमेडी-कॉप शो 'एफआईआर' में महिला दबंग पुलिस अधिकारी चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली कविता कौशिक लंबे समय से पर्दे से दूर हैं.
ये देखें : Madhuri Dixit की मां Snehlata Dixit का 91 वर्ष में हुआ निधन, वर्ली में होगा अंतिम संस्कार
लेकिन वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के बीच एक्टिव रहती हैं. कविता ने साल 2017 में अपने बेस्ट फ्रेंड और बिजनेसमैन रोनित बिस्वास से शादी रचाई थी.