टीवी सीरियल 'FIR' और 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) से घर-घर में पहचान बनाने वाले ईश्वर ठाकुर (Ishwar Thakur) इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. अब उनकी मदद के लिए 'FIR'फेम चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक ( Kavita Kaushik) ने क्राउड फंडिंग की शुरुआत की है.
एक्टर ने बताया था कि उनके पास अपने इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. अब कविता कौशिक ने आजतक डॉट इन से बात करते हुए कहा कि मैं ईश्वर को 'FIR'के दिनों से जानती हूं, उनको टीम में लिया ही इसलिए था कि वो एक कमजोर फाइनैंशियल कंडीशन और डिस्टर्ब फैमिली से आते थे. वो कॉस्टेबल गोलू का किरदार निभाते थे.
कविता कौशिक ने आगे कहा, 'ईश्वर कई बार डायलॉग भी नहीं बोल पाते थे, लेकिन उनके हिसाब से ही रोल बनाया गया था. उसका पूरा क्रेडिट हमारे डायरेक्टर को जाता है. हम ईश्वर के हालात से वाकिफ हैं. एफआईआर के दौरान बहुत लोग उनकी मदद करते थे. हालांकि शो को बंद हुए सात-आठ साल हो गए थे, तो उनसे एक टच छूट गया था. लॉकडाउन के दौरान मुझे ईश्वर का कॉल आया था और उन्होंने बताया कि उनकी हालत बिगड़ गई है. उस दौरान फिर हमने मदद की थी.'
कविता आगे कहती हैं, 'अभी मैंने न्यूज में दोबारा उनके हालत की खबर पढ़ी. मुझे उनकी हालत देखकर लगा कि हम चाहे कितनी भी पर्सनली मदद कर दें, इससे पूरा नहीं होगा. वैसे मैंने जेडी मजेठिया, बिनायफर कोहली की मदद से ईश्वर के लिए 50 हजार इक्ट्ठा कर उन्हें दिया है. इसलिए मैंने क्राउड फंडिंग इनीशिएटिव की शुरुआत की है, ताकि उनकी बेसिक चीजें शॉर्टआउट हो जाए. मैं इसी कोशिश में हूं कि पर्सनली पैसे देने के साथ-साथ उनके भविष्य की सेफ्टी के लिए कुछ लोगों से मदद लेकर पैसे जमा कर दूं. मैंने अपने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी है. लोग चाहें, तो मदद कर सकते हैं. मेरा टारगेट यही है कि बड़ा अमाउंट हो जाए, जिससे उनका मेडिकल जरूरतें क्लीयर हो जाए और उनकी बेसिक जरूरतें भी एक लंबे समय के लिए पूरी हो जाए.'
ये भी देखें: Nushrratt Bharuccha ने 'Chorii 2' के सेट से शेयर की तस्वीरें, फैंस हुए एक्साइटेड