डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही टीवी के पॉप्युलर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 12 confirmed contestants)के नए सीजन के साथ नजर आएंगे. उनके शो में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) से लेकर प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) जैसे कई सितारे बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. हाल ही में इन 13 कंटेस्टेंट्स के नाम पर मुहर लग गई.
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है कॉमेडी से विवादों में रहे मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का. हाल ही में मुनव्वर कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' के विनर भी बने हैं. अब वो रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में स्टंट करते दिखाई देंगे.
रुबीना दिलैक टीवी की फेमस ऐक्ट्रेस हैं. वो रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' जीत चुकी हैं. अब वो KKK12 में हिस्सा लेने जा रही हैं. वहीं 'बिग बॉस 15' के फर्स्ट रनरअप प्रतीक सहजपाल भी स्क्रीन पर स्टंट करते दिखाई देंगे. उनके साथ में उनके दोस्त और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट भी शामिल होंगे.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी स्टंट करती नजर आएंगी. सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस जन्नत जुबैर का नाम भी कंफर्म हो गया है.
'कुमकुम भाग्य' सीरियल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सृति झा भी शो में नजर आएंगी. राजीव अदातिया भी 'खतरों के खिलाड़ी 12' में स्टंट करेंगे. इसके अलावा, एरिका पैकर्ड, चेतना पांडे और तुषार कपूर का नाम भी फाइन हो गया है. तुषार कालिया फेमस डांसर और कोरियोग्राफर हैं. वो कई रिएलिटी शो में बतौर जज नजर आ चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग जून के फर्स्ट वीक से केपटाउन में शुरू होगी. सभी कंटेस्टेंट्स जल्द ही वहां रवाना होंगे.