Khatron Ke Khiladi 2023: कलर्स टीवी पर आने वाला रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' (Khatron Ke Khiladi 13) में कुछ ना कुछ एमेजिंग हो रहा है. शो अब और एंटरटेनिंग होने वाला है. शो में बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है. अब प्रोमो वीडियो समाने आया है, जिसमें अब्दू रोजिक को खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. अब्दू सांपों के बीच में लेटे नजर आ रहे हैं.
शो का टास्क
अब्दू रोजिक को एक पानी से भरे बॉक्स में लेटे देखा जा सकता है. इस बॉक्स में कई सारे सांप हैं. सांपों को देखकर अब्दू रोजिक जोर-जोर से चिल्लाते रहे हैं. अब्दू भी फनी तरीके से रिएक्ट करते हैं.
तो ये देखकर ऐश्वर्या बोलती हैं बहुत चालाक ब्रो. तो इस पर अब्दू बोलते हैं आप अंदर आइए और फिर उसके बाद तो पता चलेगा कि कितना चालाक. ये सुनकर होस्ट रोहित शेट्टी समेत सभी हंसने लगते हैं.
गौरतलब है कि अब्दू रोजिक ने बिग बॉस 16 में फेम पाया था. इस शो से उन्हें देश भर में पहचान मिली थी. अब्दू की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए थे. शो में शिव ठाकरे और MC स्टेन संग अब्दू की बॉन्डिंग देखने को मिली थी.
ये भी देखें: Nagarjuna ने अपनी एक्स बहू Samantha Ruth Prabhu का किया जिक्र, कहा - वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है