'बिग बॉस' 13 (Bigg Boss 13) के बाद असीम रियाज (Asim Riaz) जल्द 'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें (Khatron Ke Khiladi 14) सीजन से टीवी पर वापसी कर रहे थें. लेकिन अब खबरें है कि असीम को स्टंट रियलिटी शो से बाहर कर दिया गया है.
हालांकि उनके फैंस उन्हें फिर किसी टीवी शो का हिस्सा बनते देखने के लिए बेताब थें. लेकिन अब इस खबर से उनके फैंस बेहद चिंतित हैं. जैसा कि इसके बारे में अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं हुई है. हां, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का ऐसा दावा है कि एक स्टंट हारने के बाद असीम ने शो के दूसरे कंटेस्टेंट शालिन भनोट को अपशब्द कह दिया. बात इतनी बिगड़ गई की बहस आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गई और असीम को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
सीजन 11 में अर्जुन बिजलानी को एक स्पेशल पावर मिलने के बाद सौरभ राज जैन को बाहर कर दिया गया था. खैर, कुछ फैंस का मानना है कि शालिन को इस सीज़न में भी स्पेशल पावर दी गई थी जिसके इस्तेमाल से उन्होंने असिम को बाहर कर दिया और अपनी 'बिग बॉस' 16 की दोस्त निमृत कौर अहलूवालिया को बचा लिया.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने नई जेनेरेशन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, का- हम किस दुनिया में जी रहे है...