Khatron Ke khiladi 14: शो में स्टंट करते नजर आएंगे 'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' के एक्टर Harshad Chopra

Updated : Feb 28, 2024 19:07
|
Editorji News Desk

रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14'के मेकर्स, शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कई सेलेब्स को अप्रोच कर चुके हैं. अब दावा किया जा रहा है कि शो के लिए टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर हर्षद चोपड़ा से संपर्क किया गया है. 

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब वह जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाले हैं. इस खबर ने ही हर्षद चोपड़ा ने फैंस को खुश कर दिया है. एक्टर काफी वक्त से स्क्रीन पर नजर नहीं आए.

बता दें कि यह पहली बार नही है कि हर्षद को किसी रिएलिटी शो का ऑफर मिला है, इससे पहले उन्हें बिग बॉस कई ऑफर मिले हैं लेकिन एक्टर रियलिटी शो की दुनिया से दूर ही रहना पसंद करते हैं. फैंस उन्हें रियलिटी शो में देखना चाहते हैं.  

वहीं मेकर्स उन्हें शो में लाना चाहते हैं. ऐसे में अगर मेकर्स और एक्टर के बीच सब कुछ ठीक रहता है, तो एक्टर एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर वापसी कर सकते हैं.

हर्षद चोपड़ा टीवी के हिट एक्टर हैं. उन्होंने कई शो में काम किया है. आखिरी बार हर्षद टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए थे. इस शो में हर्षद के साथ प्रणाली राठौड़ स्क्रीन शेयर करते दिखी थी. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.

 हालांकि, कहा जा रहा था कि प्रणाली राठौड़ और हर्षदो चोपड़ा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने डेटिंग की अफवाह को शांत करवाते हुए अपने रिश्तों को दोस्ती का नाम दिया. दोनों एक बार इंस्टाग्राम पर साथ लाइव भी आए थे.

अभिषेक के अलावा, पिछले हफ्ते यह सामने आया कि मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी दो कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने शो में हिस्सा लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है. 'बिग बॉस 17' के अलावा, 'झलक दिखला जा 11' के कुछ कंटेस्टेंट्स भी शो की लिस्ट में हैं. जिन हस्तियों से संपर्क किया गया है उनमें शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, विवेक दहिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी समेत कई शामिल हैं. कथित तौर पर, खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने शो के तेरहवें सीज़न के लिए अंकित और प्रियंका से भी संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

Khatro Ke Khiladi

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब