किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फैंटसी एक्शन 3डी एडवेंचर ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) का टीजर रिलीज हो गया है. अलग अलग भाषाओं में रिलीज किए गए फिल्म के टीजर को चार बड़े सुपरस्टार्स ने लॉन्च किया. सलमान खान (Salman Khan), चिरंजीवी (Chiranjeevi), मोहनलाल (Mohanlal) और सिम्बू ने फिल्म के टीजर को हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल में लॉन्च किया.
ये भी देखें:'RRR' की फैन हुईं Kangana Ranaut, फिर Alia Bhatt को क्यों किया इग्रोनर?
3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर के टीजर में बादशाह किच्चा सुदीप 'विक्रांत रोणा' उर्फ द लॉर्ड ऑफ़ द डार्क के रूप में नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे वो दुश्मनों के दिलों में डर पैदा करते हैं. टीजर वीडियो में सुपरस्टार की बड़े पर्दे पर विक्रांत रोणा के रूप में एंटी-हीरोइक एंट्री को दर्शाया गया है.
किच्चा सुदीप की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है. इसलिए सोशल मीडिया पर भी इसका क्रेज देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.