पॉपुलर टीवी शो में से एक 'अनुपमा' (Anupamaa) कई महीनों तक टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा, लेकिन हाल ही में यह शो रैंक पर अपनी पकड़ खोता जा रहा है और निर्माता दर्शकों के लिए रोमांचक ट्विस्ट लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
पिछले एपिसोड में मेकर्स ने दर्शकों को तब झटका दिया जब किंजल और तोशु ने शाह हाउस छोड़कर विदेश में बसने का फैसला किया. ट्विस्ट के बाद एक्ट्रेस निधि शाह शो में नजर नहीं आईं.
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शो से बाहर हो गई हैं. किंजल शाह का किरदार निभाने वाली निधि ने शो से बाहर होने की पुष्टि की. निधि शाह उर्फ किंजल ने खुलासा किया कि अनुपमा में उनके किरदार के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं थी.'
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि मेरे लिए शो छोड़ने का यह सही समय था क्योंकि शो में करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचा था और किसी किरदार को लंबा न खींचना हमेशा बेहतर होता है. '
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे भी लगता है कि किंजल ने बहुत अच्छा काम किया है, जब मुझे किरदार के बाहर होने के बारे में पता चला तो मैं भावुक हो गई. मैंने इस किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है. तीन साल हो गए हैं. यह कोई मजाक नहीं है.' एक्ट्रेस ने अब नए प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया है.
ये भी देखें : KWK: Sidharth Malhotra और Varun नहीं करना चाहते थे आलिया भट्ट संग काम, 'भेजते थे दूसरी लड़कियों के फोटो'