इन दिनों टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं क्योंकि एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. इस खुशी के मौके पर किन्नर समाज एक्ट्रेस को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचा.अब एक्ट्रेस का आशीर्वाद लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की पहले रुबीना के खास मेहमान पहले उनके साथ लंच करते हुए नजर आए.
इसके बाद उन्होंने अपने आंचल से रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला की नजर उतारी. बता दें, रुबीना कलर्स टीवी शो 'शक्ति -अस्तित्व एक एहसास' में किन्नर का रोल प्ले कर चुकी हैं, जिसे खूब पसंद किया गया था. जैसा की एक्ट्रेस एक यूट्यूबर भी हैं और उन्होंने अपने एक व्लॉग में बताया था कि - शो 'शक्ति' के सेट पर अक्सर कुछ किन्नर सम्माज के लोग आते थे और उनसे एक्ट्रेस की दोस्ती हो गई थी.
इससे पहले रुबीना को उनकी शादी पर उनकी किन्नर दोस्त अनु उन्हें आशीर्वाद देने आई थी. रुबीना और अभिनव साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं शादी के पांच साल बाद कपल का यह पहला बच्चा होगा। दोनों को 'बिग बॉस' 14 में एक साथ देखा गया था.
ये भी देखें : Vijay की 'Leo' ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन ही बटोरे इतने करोड़ रुपये, रजनीकांत की 'जेलर' को छोड़ा पीछे