Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) लेटेस्ट एपिसोड में हीरोपंती जोड़ी कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) धमाल मचाते नजर आए . इस दौरान दोनों अपनी लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब देते हुए दिखे.
शो में करण जौहर ने बताया कि उन्होंने अपनी पार्टी में कृति और आदित्य रॉय कपूर को एक कॉर्नर में कोजी होते देखा था. करण का जवाब देते हुए कृति ने कहा- 'मैं कॉर्नर में कोजी नहीं हो रही थी और ये आपको पता है लेकिन हां हम लोग बात कर रहे थे और वह काफी फनी हैं.'
कृति ने आगे कहा- आदित्य बहुत ही अच्छे लड़के हैं और मुझ लगता है हम साथ में अच्छे दिखेंगे. कृति की बातों से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों जल्द ही किसी फिल्म में साथ में दिख जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. शो के दौरान टाइगर ने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही फिल्म गणपत में एक बार फिर (Ganpath: Part One) टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वो फिल्म शहजादा Shehzada में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. जो अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' और 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
ये भी देखें : Katrina Kaif's Upcoming Film: इन फिल्मों से फिर धमाका करेंगी कटरीना कैफ