'कॉफ़ी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के एक और मज़ेदार एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए, जिसमें 'कबीर सिंह' के सितारे कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) नजर आने वाले हैं. हाल ही में शओ का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों करण के शो में धमाल मचाते दिख रहे हैं. वे अपने रिश्तों और बॉलीवुड पर बात करते दिखे.
कियारा ने अपने 'शेरशाह' के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'करीबी दोस्तों से ज्यादा' होने की बात स्वीकार की और शाहिद ने इस साल के अंत तक एक बड़े एनाउंसमेंट के संकेत भी दिए.
नए प्रोमो में शाहिद कहते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ एक साथ 'खूबसूरत' लगते हैं. इस पर करण कहते हैं कि उनके बच्चे बहुत खूबसूरत होंगे. इसी के तुरंत बाद शाहिद ने कहा, 'इस साल के अंत में एक बड़ी अनाउंसमेंट होने वाली हैं और ये एक फिल्म नहीं हैं.'
इससे पिछले एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल शो पर पहुंचे थे. इस दौरान करण ने सिद्धार्थ से भी दोनों के रिश्ते को लेकर कई सवाल किए थे. यहां तक की शादी को लेकर भी बात की थी.
'कॉफी विद करण 7' का प्रीमियर जुलाई में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ था. रणवीर सिंह-आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर-सारा अली खान, सोनम कपूर-अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान-आमिर खान, विक्की कौशल-सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ ऐसे मेहमान हैं, जो अब तक शो में आए हैं.