'कोटा फैक्टरी' (Kota factory) की टीवी एक्ट्रेस अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) और एक्टर तारुक रैना (Taaruk Raina) की ऑन-स्क्रीन जोड़ी तो लोगों को खूब पसंद आती है.
अब अहसास ने तारुक के साथ एक फोटोज शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में क्लोज दिख रहे और काफी खुश भी.
इन फोटोज को देखकर फैंस हैरान है और दोनों से एक-दूसरे को डेट करने का सवाल पूछने लगे हैं. जहां एक फैन ने कमेंट ने कहा कि रिलेशनशिप ऑफिशियल करने का स्टाइल काफी अचानक था. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, क्या आपदोनों डेट कर रहे हो. वहीं एक और फैन ने लिखा, दोनों लवबर्ड साथ में.
वहीं पिछले साल (2023) उनके गाने का वीडियो 'कैसे बनूं' रिलीज था, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी थी. उनकी केमिस्ट्री की चर्चा शुरू हो गई थी.
ये भी देखें: Dalljiet Kaur ने इंस्टाग्राम पर पति Nikhil Patel को किया अनफॉलो, क्या जुदा हो जाएंगे कपल के रास्ते?