छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) यूं तो ये टीवी सीरियल श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर के लिए जाना जाता है, लेकिन इस शो के कई अन्य कलाकार ऐसे हैं, जो आए दिन सुर्खियां बटोरते हैं.
अब शो के एक्टर मनित जौरा अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. जुलाई 2023 में इंडियन कल्चर से शादी करने के बाद अब टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मनित ने अपनी पत्नी एंड्रिया पैनागियोटोपोलू (Andria Panagiotopoulou) के साथ ग्रीक रीति-रिवाजों के साथ वेडिंग की है.
Times Of India को एक्टर ने बताया कि खास पल वह था जब वाइफ ने बॉलीवुड गानों पर डांस किया. उनकी वाइफ ग्रीक मूल की प्रोफेशनल डांसर हैं.
मनित ने आगे बताया कि 21 दिसंबर को मैंने और एंड्रिया ने ग्रीक कल्चर से शादी की है और 24 दिसंबर को हमारा वेडिंग रिसेप्शन भी था. इंडियन शादी की तरह ग्रीक में भी सारे रस्में पूरी की जाती हैं, जिनको देखना मेरे लिए काफी दिलचस्प रहा.
ये भी देखें: Rohit Shetty ने Ajay Devgn की 'Singham' को लेकर किया खुलासा, बोले- हर रोज 20 घंटे काम कर महज 5 महीने...