'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) सीजन 13 का हिस्सा बन चुकी 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) ने बताया की उनका चेहरा इतना कॉमन हो गया कि उन्हें वेब शो के लिए स्ट्रगल करना पड़ा. ईटाइम्स के साथ रूही ने अपने ओटीटी पर काम ढूंढ़ने के अनुभव को शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने कहा, 'उनका मानना है कि अगर आप टीवी का चेहरा हैं तो वेब नहीं कर सकते और अगर वेब करना है तो कम से कम एक साल के लिए टीवी छोड़ना होगा.' रूही ने आगे कहा, 'लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि वह ऐसा क्यों सोचते है. मुझे बताया गया कि 'कुंडली भाग्य' की वजह से मेरा चेहरा ज़्यादा एक्सपोज़ हो गया है, इसलिए उन्होंने सलाह दी कि मुझे टीवी से 1-2 साल का ब्रेक ले लेना चाहिए और फिर ओटीटी के लिए वापस आना चाहिए.'
हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि, 'मैं काम से ब्रेक क्यों लेना चाहिए, अगर मुझे प्रोजेक्ट्स ऑफर होंगे तो मैं काम करूंगी और टीवी से ब्रेक नहीं लूंगी, मुझे यकीन है बाकि टीवी एक्टर्स के साथ भी ऐसा हो रहा होगा.'
ये भी देखें : मलयालम डायरेक्टर और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव Baiju Paravoor की मौत, परिवार ने जताई फूड प्वाइजनिंग की आशंका