ज़ी टीवी का शो 'कुंडली भाग्य' (Kundli Bhagya) में जल्द 20 साल का लीप ईयर आने वाला है. वहीं इसी के साथ शो में नजर आने वाले कुछ नए चेहरे. 'अनुपमा' शो के बाद पारस कालनावत (Paras Kalnawat) 'झलक दिखलाजा 10' में नजर आए थे और अब वह 'कुंडली भाग्य' में राजवीर का किरदार निभाते नजर आएंगे.
शो में उनका किरदार 'सबका प्यारा' इमेज वाला होगा. इसके अलावा शो में डेब्यू कर रहे है बशीर अली शो में रसिर शौर्य लूथरा का किरदार निभाते नजर आएंगे. इससे पहले बशीर यलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. बता दें, शौर्य लूथरा करण और प्रीता के छोटे बेटे हैं. शौर्य राजवीर के जुड़वां भाई हैं.
सना सैय्यद कुंडली भाग्य शो के एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में आगे आ रही हैं. शो में उन्हें पालकी खुराना के नाम से जाना जाएगा. पालकी पेशे से डॉक्टर हैं, जिन्हें सामाजिक कार्यों में काफी दिलचस्पी है. पालकी, राजवीर और शौर्य के बीच जल्द ही एक लव ट्रैंगल देखने को मिलेगा.
शो में अब करण लूथरा का किरदार शक्ति आनंद निभाएंगे. इससे पहले शक्ति अरोड़ा करण लूथरा के किरदार में नजर आए थे। हालांकि, उन्हें धीरज धूपर की जगह लेने में ज्यादा समय नहीं लगा। लेकिन शो में 20 साल का लीप आ रहा था, जिसके लिए वे तैयार नहीं थे। ऐसे में उन्होंने शो से छुट्टी ले ली है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने Alanna Panday की शादी में वाइफ Gauri Khan संग किया डांस, वीडियो वायरल