Kushal Tandon Comeback- टीवी के मशहूर एक्टर कुशाल टंडन लंबे वक्त बाद एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल से इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एकता कपूर 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' की तर्ज पर एक आइकॉनिक शो शुरू करने जा रही हैं. जो फेयरीटेल की कहानी पर आधारित होगा. इस शो के लिए पहले कई नामों पर चर्चा की गई.
कहा जा रहा था कि, उनके शो में टीवी एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) नजर आएंगे. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन नहीं बल्कि कुशाल टंडर शो का हिस्सा होंगे.
कुशाल आखिरी बार सीरियल 'बेहद' (Beyhadh) में जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के साथ नजर आए थे. वह 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'नच बलिए 5', 'बिग बॉस 7' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5' जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी देखें : Salman Khan's Birthday Bash: शाहरुख ने बढ़ाई रौनक, सुनील से लेकर कार्तिक तक भाईजान को बधाई देने पहुंचे