बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ( Lara Dutta) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी उन आदतों के बारे में बात की, जो अभी तक नहीं बदली हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार्स की आदतों के बारे में भी खुलासे किए हैं. सलमान खान(Salman Khan) के बारे में बात करते हुए लारा ने कहा कि 'सलमान आधी रात को ही उठते हैं. उनके फोन कॉल भी तभी ही आते हैं और मैं आधी रात को ही उनके फोन उठाती हूं.'
अक्षय कुमार(Akshay Kumar)के बारे में लारा कहती हैं कि 'वो अभी भी सुबह जल्दी उठ जाते हैं. इससे पहले कि कोई और उनके जीवन में कभी जल्दी उठे.' लारा ने 2003 में फिल्म अंदाज में अक्षय के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार दोनों 2021 में रिलीज हुई फिल्म बेलबॉटम में नजर आए थे.
ये भी देखें : फिल्म Jai Bhim ने बनया नया रिकॉर्ड, Oscar के यूट्यूब चैनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी
संजय दत्त के बारे में बात करते हुए, लारा ने कहा, 'जब भी वो आपसे मिलेंगे, वो शर्माएंगे. बहुत इंट्रोवर्ट हैं.' हाल ही में जी5 पर लारा की सीरीज 'कौन बनेगा शिखरवती' रिलीज हो चुकी है. इसमें लारा के अलावा सोहा अली खान, कृतिका कामरा और अन्या सिंह अहम भूमिका में हैं.