पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill ) के फैन्स के लिए गुडन्यूज है. 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज जल्द ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉक अप (Lock Upp) में नजर आने वाली है. वो शो में बतौर जेलर एंट्री ले कर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को रिप्लेस करती नजर आने वाली हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने शहनाज गिल को जेलर की भूमिका के लिए पहली बार अप्रोच नहीं किया है. इससे पहले भी वह शहनाज गिल को इस रोल के लिए अप्रोच कर कर चुके हैं, लेकिन कुछ कमिट्मेंट्स पूरा करने के लिए शहनाज ने शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था.
लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस बार कंगना ने खुद शहनाज गिल से रिक्वेस्ट की है कि वह जेलर बनकर शो में नजर आएं. ऐसे में शहनाज ने कंगना की बात न टालते हुए उन्हें हां कह दी है.
ये भी देखें : Ranveer Singh ने आलिया भट्ट संग Dholida गाने पर थिरकाए थे कदम, सामने आया BTS वीडियो
हालांकि करण का जेलर अवतार सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल करण इन दिनों 'डांस दीवाने जूनियर' को होस्ट कर रहे हैं. जिसके चलते वो शो को अब समय नहीं दे पाएंगे. इसी वजह से उनका रिप्लेसमेंट ढूंढा जा रहा है.