कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो 'लॉक अप' के ग्रैंड फिनाले ने घोषणा के समय से काफी चर्चा बटोरी. शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे और फैंस को विजेता का नाम जानने का बेसब्री से इंतजार था.
ट्रॉफी की जंग मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी, प्रिंस नरूला, शिवम शर्मा, अंजलि अरोड़ा और आजमा फलाह (Munawar Faruqui, Payal Rohatgi, Prince Narula, Shivam Sharma, Anjali Arora Azma Fallah) के बीच थीं.
विजेता की ट्रॉफी से पर्दा उठाते हुए कंगना रनौत एक खूबसूरत गाउन में गज़ब ढा रही थीं.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर ये भी बताया कि शो के फिनाले एपिसोड को 10 मिलियन व्यूज मिले हैं.
पूनम पांडे, सायशा शिंदे से लेकर मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा, सारा खान और शिवम शर्मा तक, शो के फाइनलिस्ट और पूर्व कंटेस्टेंट्स ने दमदार परफॉरमेंस से मंच पर चार चाँद लगाए.
कंगना ने अपनी फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) के नए गाने "शीज़ ऑन फायर" (She's On Fire) पर डांस किया और 'धाकड़' की टीम का भी मंच पर स्वागत किया.
कंगना ने फिर खुलासा किया कि प्रिंस नरूला कभी कंटेस्टेंट ही नहीं थे और उन्हें केवल एक ट्रबल-मेकर के तौर पर जेल में डाला गया था.
आगे बढ़ते हुए, कंगना ने लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का स्वागत किया. शो के होस्ट के साथ बातचीत शुरू करने से पहले कपल ने स्टेज पर एक ज़बरदस्त परफॉरमेंस दिया.
फिर वह समय आया, जब मुनव्वर और पायल ने टॉप 2 में जगह बनाई. और आखिर में, मुनव्वर फारूकी ने ट्रॉफी जीती और उसके साथ वो ₹20 लाख और एक कार भी ले गए.
ये भी देखें : Munawar Faruqui ने जीता 'लॉक अप', इनाम राशि के रूप में मिले ₹20 लाख और एक कार