'लॉक अप' (Lock Upp) के पहले सीज़न के विजेता की घोषणा कुछ ही घंटों में की जाएगी. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो ‘ऑल्ट बालाजी’ (ALTBalaji) और ‘एमएक्स प्लेयर’ (MXPlayer) पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. इस शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को जेल जैसे माहौल में टेस्ट किया गया, जहां उन्होंने आम जरूरतों के लिए भी एक दुसरे के साथ संघर्ष किया. एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने 70-दिन के सीरीज को प्रोड्यूस किया, जिसका ग्रैंड फिनाले शनिवार (7 मई) को होगा.
जब से शो शुरू हुआ है, हमने कंटेस्टेंट्स को कुछ चौंकाने वाले और कंट्रोवर्सिअल खुलासे करते देखा है. जहां 'लॉक अप' 20 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ, वहीं फाइनल एपिसोड में 6 कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ेंगे. वो छह फ़िनलिस्ट्स हैं प्रिंस नरूला, शिवम शर्मा, मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी और आजमा फलाह (Prince Narula, Shivam Sharma, Munawar Faruqui, Anjali Arora, Payal Rohatgi, Azma Fallah).
शो के निर्माताओं द्वारा इनाम राशि का खुलासा किया जाना बाकी है, रिपोर्ट्स का कहना है कि यह ₹5 लाख से ₹25 लाख तक हो सकता है. विजेता को ट्रॉफी और इनाम राशि के अलावा अन्य स्पॉन्सर्ड गिफ्ट्स भी मिलने की उम्मीद है.
'लॉक अप' का ग्रैंड फिनाले शनिवार (7 मई) को रात 10.30 बजे ‘ऑल्ट बालाजी’ और ‘एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम होगा. शो के फाइनलिस्ट और पूर्व कंटेस्टेंट्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए खास परफॉरमेंस देंगे.
आपको बता दें, कंगना रनौत ने 'लॉक अप' के साथ टेलीविजन पर अपना होस्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद 'बिग बॉस' फेम करण कुंद्रा (Karan Kundrra) शो में 'जेलर' के तौर पर शामिल हुए.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने खुद को बताया 'सुपरस्टार होस्ट', शाहरुख, अक्षय और प्रियंका को लेकर कही ये बात