बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाना के बाद, अब क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ओटीटी में कदम रखने जा रही है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) और कंगना रिऐलिटी टीवी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) लेकर आ रही हैं जो सच्चाई और विवादों से भरपूर होगा.
टीज़र शेयर करने के बाद अब कंगना ने शो का ट्रेलर साझा किया है. ट्रेलर में कंगना एक कड़क जेलर की तरह गोल्डन ग्लिटरी आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि यहां रहना किसी बुरे सपने से कम नहीं है. यहां पर हाई क्लास सितारों का ध्यान नहीं रखा जाएगा, लेकिन इस शो में सेलिब्रिटीज की दिक्कतों का ध्यान जरूर रखा जाएगा ताकि हथकड़ी में इन स्टार्स को मिले ऐसे साथी का साथ जिसको देखते ही उनका खून खौल उठे. क्योंकि इन सभी सेलेब्स में कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें खुलकर जीने की आदत है, इसलिए अब कपड़े उतरेंगे वह भी सबके सामने.
कंगना अपनी जेल के अंदर 16 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को ले जाने के लिए तैयार है जहां सब बेसिक सुविधाओं के लिए जंग करेंगे और विजेता के खिताब को अपने नाम करने की कोशिश.
ट्रेलर देखकर ये कह सकते हैं कि यहां 24x7 सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखी जाएगी. रूल्स तो इस शो में बहुत होंगे लेकिन इन रूल्स को बनाने वाली क्वीन सिर्फ एक. कुल मिलाकर ये एक मजेदार शो होने वाला है. 'लॉक अप' 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर लाइव स्ट्रीम होगा.
ये भी देखें : Atif Aslam ने दी Lata Mangeshkar को श्रद्धांजलि, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Unban Atif Aslam'