सिंगर और 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) के घर किलकारी गूंज चुकी है. एक्ट्रेस ने 20 सितंबर को बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी राहुल ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए दी.
उन्होंने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए लिखा, 'हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं! हम अपने गाइनेक को धन्यवाद देना चाहते हैं जो गर्भधारण करने से लेकर जन्म तक बच्चे की देखभाल में लगे रहे.'
इस पोस्ट के बाद कपल को उनके दोस्तों और सेलेब्स के ओर से खूब बधाई मिल रही है. बता दें, राहुल और दिशा की मुलाकात एक म्यूजिक अल्बम के दौरान हुईं थी. राहुल ने 'बिग बॉस 14' में रहते हुए दिशा को प्रपोज़ कर दिया था. इसके बाद साल 2021 में शादी के बंधन में बंध गए थे.
ये भी देखें : Vatshal Seth और Ishita Dutta का स्पेशल गणेश चतुर्थी, न्यू बॉर्न बेटे के साथ हुआ बप्पा का स्वागत