महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की वेब सीरीज 'रंजिश ही सही' (Ranjish Hi Sahi ) का टीजर रिलीज हो गया है. स नाटकीय प्रेम कहानी में ताहिर राज भसीन, अमृता पुरी और अमला पॉल एक साथ नजर आएंगे. मुकेश भट्ट और जियो स्टूडियोज वूट सेलेक्ट पर अपने पहले डिजिटल वेंचर, 'रंजिश ही सही' के प्रीमियर के लिए एक साथ आ रहे हैं.
सीरीजॉ की कहानी 70 के दशक के बॉलीवुड के गोल्डन ऐरा के बैकग्राउंड पर बुनी गई है. वेब सीरीज में ताहिर स्ट्रगलर फिल्म निर्देशक शंकर के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म की कहानी डिवा आमना यानी अमला पॉल और शंकर की पत्नी अंजू यानी अमृता की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है.
कहानी में दिखाया गया है कि डायरेक्टर को अपनी सोलमेट मिल जाती है, जो एक एक्ट्रेस होती है, जिससे उसकी पत्नी दुखी हो जाती है. इस लव ट्राइएंगल के साथ ही फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है.
ये भी देखें : Janhvi Kapoor ने अपने फ्रेंड्स गैंग के साथ ऐसे सेलिब्रेट किया क्रिसमस, देखिए मजेदार वीडियो
कुल मिलाकर वूट सिलेक्ट की इंटेंस ड्रामा सीरीज 'रंजिंश ही सही' में जुनून, प्यार, विश्वास और अलगाव की कहानी देखने को मिलेगी.