फिल्ममेकर लव रंजन (Luv Ranjan) ने हाल ही के इंटरव्यू में नेपोटिज्म के ऊपर बात की. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सिर्फ आपका काम बोलता है, केवल एक या दो प्रोजेक्ट ही नेपोटिज्म किड को उनके माता-पिता की वजह से मिल पाते हैं.' लव रंजन गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के प्रोग्राम में पहुंचे थे.
उन्होंने ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बदलते दौर के बारें बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि नेपोटिज्म एक विरासत है और आज के नेपोटिज्म किड में 'विक्टिम सिंड्रोम' हैं जो इस धारणा में फंसे है कि वे अच्छे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दूसरे बुरे हैं.'
लोगों को यह एहसास नहीं है कि फिल्म निर्माण को इससे अलग नहीं किया जा सकता है.' इस दौरान वहां एक और फिल्ममेकर कबीर खान भी मौजूद थें. उन्होंने कहा, 'सही लोगों तक पहुंचने में समय लगता है. मैं सिर्फ एक स्क्रिप्ट लेकर मुंबई आया था. लेकिन हालात कुछ भी हो आपको मजबूत रहना होगा और यथार्थवादी (रीयलिस्टिक) भी.
ये भी देखें : Kamal Haasan अस्पताल में हैं भर्ती, डॉक्टर्स ने दी कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह
बता दें, लव रंजन को 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के निर्देशन के लिया जाना जाता है. इस फिल्म में आज के दो सुपरस्टार लॉन्च हुए थें कार्तिक आर्यन और 'मिर्जापुर' फेम एक्टर दिव्येंदु शर्मा.