टीवी के एतिहासिक सीरियल 'महाभारत' के एक्टर नीतीश भारद्वाज 12 साल बाद पत्नी स्मिता से अलग हो गए हैं। हालांकि कपल का रिश्ता सितंबर 2019 में टूटा था. पत्नी पेशे से आईएएस ऑफिसर हैं. इनकी दो ट्विन बेटियां हैं जो मां स्मिता के साथ इंदौर में रह रही हैं. एक इंटरव्यू में नीतीश भारद्वाज ने पत्नी स्मिता से अलग होने की बात का खुलासा किया.
हाल ही में, नीतीश भारद्वाज ने 'बॉम्बे-टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा, "हां, मैंने सितंबर 2019 में मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. मैं उन कारणों में नहीं पड़ना चाहता कि, हम अलग क्यों हुए। मामला अभी कोर्ट में है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि, कभी-कभी तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक हो सकता है, खासकर तब जब आप खालीपन के साथ रह रहे होते हैं."
ये भी देखें - Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर अभी भी ICU में हैं, ठीक होने में लगेगा समय!
बता दें कि नितीश भारद्वाज लोकसभा के सदस्य और एक पशुचिकित्सक भी रह चुके हैं. इन्होंने महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. महाभारत के अलावा विष्णु पुराण में कार्य कर चुके हैं.