पॉपुलर टीवी शो 'महाभारत' (Mahabharat) में 'शकुनी मामा' का किरदार निभाकर काफी मशहूर हुए गुफी पेंटल (Gufi Paintal) काफी बीमार हैं. उन्हें सीरियस कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गुफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी हालत और खराब हो गई है.
टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए गुफी पेंटल की हालत गंभीर होने की पुष्टि की है. टीना घई ने अपने इंस्टाग्राम पर गुफी पेंटल की तस्वीर शेयर कर उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'पैंटल जी तकलीफ में हैं. प्रार्थना करें ओम साईं राम, प्रार्थनाओं की जरूरत है.' इस पोस्ट के बाद सभी फैंस कमेंट बॉक्स में दिग्गज अभिनेता के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
गुफी पेंटल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. वहीं, वह अन्य टीवी सीरियल्स में भी नजर आए हैं. हालांकि उन्हें घर-घर में पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाकर मिली थी.
ये भी देखें : Ishq Ka Rang Safed फेम एक्ट्रेस Snehal Rai ने खोया था अपना चार माह का बेटा, बेहद तंग थे आर्थिक हलात