बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल (Mahek Chahal) इन दिनों 'नागिन 6' (Naagin 6) में नजर आ रही हैं. जिन्हें हाल ही में फैन फेवरेट नेगेटिव कैटेगिरी में इंडियन टेली अवार्ड जीता था. लेकिन महक को अक्सर हिंदी सही से न बोल पाने के लिए ट्रोल किया जाता है.
जिसके बाद महक ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू में बताया कि, 'जब मैंने 'नागिन 6' शुरू किया, तो बहुत से लोगों ने कहा, 'तुझे तो हिंदी बोलने नहीं आती, तू कैसे करेगी नागिन? लेकिन अवॉर्ड उन लोगों के लिए एकदम सही जवाब जैसा था.'
महक ने आगे कहा कि, 'मैंने 'नागिन 6' के लिए हिंदी सीखने में की गई कड़ी मेहनत की है. लेकिन फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले शब्द टीवी शो में इस्तेमाल होने वाले शब्दों से बहुत अलग हैं.'
महक पिछले काफी समय से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. महक ने 2002 में तेलुगु फिल्म 'नीथो' के साथ अपनी शुरुआत करते हुए, उन्होंने 2008 की फिल्म वांटेड में सलमान खान के साथ काम किया था.
ये भी देखें : Met Gala 2023 में डेब्यू के बाद मुम्बई वापस लौटी Alia Bhatt, घर लौटते ही एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखी खुशी