टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. माही ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो करते हुए काफी कुछ बताया है कि उन्हें कैसे पता चला कि उन्हें कोरोना हो गया है और वह इस समय अकेले एक कमरे में रह रही हैं और उनकी बेटी भी उससे दूर है.
माही विज ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं- मुझे कोविड हो गया है. पहले मुझे बुखार और जुकाम था फिर सब कह रहे थे कि टेस्ट मत कराओ लेकिन मैंने टेस्ट करवाया और अब मैं पॉजिटिव हूं. मैं सुरक्षित रहना चाहती थी क्योंकि घर में बच्चे हैं इसलिए मैंने टेस्ट करवाया. मुझे बहुत दर्द हो रहा था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
उन्होंने आगे कहा- ये कोविड पहले के कोविड से भी ज्यादा खतरनाक है और मैं सबसे यही कहूंगी कि आप सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें. क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से हमारे माता-पिता या बच्चों को तकलीफ हो. मैं अपने बच्चों से दूर हूं. लेकिन मैं वीडियो कॉल से तारा से बात करती हूं.' माही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ नया शेयर करती रहती हैं.
ये भी देखें : 'Bholaa' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बेटे युग और परिवार संग पंहुची Kajol , फिल्म को बताया फुल पैसा वसूल