कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के पति जैद दरबार को सोशल मीडिया पर एक मजाक काफी महंगा पड़ गया. दरअसल एक पोस्ट में जैद ने मुंबई की सड़कों पर सो रहे एक बेघर आदमी की उसकी सहमति के बिना फोटो क्लिक की और एक कथित मजेदार कैप्शन के साथ शेयर कर दिया.
जैद ने सो रहे शख्स के बगल में खड़े होकर फोटो क्लिक कराई और कैप्शन में लिखा, पंखा, एसी और अंधेरे के बिना शख्स शांति से सो रहा क्योंकि उसके पास बीवी नहीं है. फिर गौहर को टैग करते हुए नीचे लिखा,लेकिन गौहर में तुम्हारे साथ सुकून महसूर करता हूं. लव यू जानू.
इस फोटो पर अब लोगों ने सवाल उठाने शुरु कर दिए है. रेडिट पर ये फोटो वायरल हो रही है, जिसपर एक यूजर ने लिखा, ये जोक्स इस तरह की स्थिति के साथ जोड़ना गलत हैं. दूसरे ने लिखा, ये बजाक बेहद भद्दा और बकवास है. एक और यूजर ने लिखा, ईमानदारी से कहूं तो वाइफ जोक्स मजाकिया नहीं होना चाहिए. वाइफ पर चुटकुले सही नहीं.
बता दें कि बीते सोमवार को गौहर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह वोट ना डाल पाने के कारण नाराज दिखी थीं.
उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया था, 'लोग वोट डालने के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन वोटर्स लिस्ट में से लोगों के नाम गायब हैं. हम आधारकार्ड लेकर आए हैं और हमें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है'. हालांकि, बाद में अभिनेत्री मतदान करने में सफल हुई थीं. अब एक्ट्रेस अपने पति की वजह से चर्चा में आ गई.
ये भी देखें: 'Stree' के बाद अब मेकर्स फिल्म 'मुंजया' से बनाएंगे खौफनाक माहौल, टीजर हुआ आउट