रियलिटी शो सेलेब्रिटीज हाल के दिनों में काफी मशहूर हुई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी (Manisha Rani) अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अभी तक 'झलक दिखला जा' 11 (Jhalak Dikhla Jaa 11) से विनर अमाउंट नहीं मिला है.
कंटेंट क्रिएटर महेश केशवाला उर्फ ठगेश के साथ अपने नए व्लॉग के दौरान, मनीषा ने यह खुलासा किया कि झलक की जीत की राशि अभी भी नहीं आई है, और वे इसका आधा हिस्सा काट लेंगे. लोग सोचते हैं कि मेरी जिंदगी में पैसों की बारिश हो रही है, लेकिन ऐसा उन्हीं के साथ होता है जिनके पास करोड़पति बॉयफ्रेंड होता है, लेकिन मेरी जिंदगी में न तो कोई करोड़पति है और न ही कोई बॉयफ्रेंड.'
हालांकि इससे पहले 'बिग बॉस' 16 के फाइनलिस्ट और 'बिग बॉस' मराठी विजेता शिव ठाकरे ने बताया था कि उन्हें 'बिग बॉस' मराठी का विनर अमाउंट का केवल एक-चौथाई हिस्सा मिला था. शिव कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर आए थे.
जहां उन्होंने कहा, 'मुझे बिग बॉस मराठी की विजेता राशि तो मिल गई, लेकिन उसका आधा हिस्सा गवर्मेंट ने ले लिया, जीत की राशि 25 लाख रुपये थी, लेकिन अन्य दो फाइनलिस्ट के कारण 8 लाख रुपये कम हो गए और मुझे 17 लाख रुपये मिलने थे, लेकिन मेरे अकाउंट में केवल 11.5 लाख रुपये ही आए.'
ये भी देखें : लगातार काम करने से Hina Khan की बिगड़ी तबियत, एक्ट्रेस बताया खाना खाने का भी नहीं मिल रहा है वक्त