डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) को इस सीजन का विनर मिल गया है. इस खबर को खुद सोनी चैनल ने कन्फर्म करते हुए बताया है कि शो की विनर मनीषा रानी बनी हैं.
सोनी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया, 'मिलिए 'झलक दिखलाजा' के विजेता मनीषा से जिन्होंने जीत लिया है सबका दिल और झलक दिखला जा की ट्रॉफी!'. सोनी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में मनीषा के हाथ में ट्रॉफी नजर आ रही है. जहां शो के विनर को 30 लाख की प्राइज़ मनी मिली. वहीं मनीषा के कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को ₹10 लाख का नकद पुरस्कार मिला.
बता दें कि मनीषा के अलावा, डांस रियलिटी शो के अन्य टॉप चार फाइनलिस्ट शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्रा, अद्रिजा सिन्हा और धनश्री वर्मा थे. मनीषा ने अपने डांस के साथ-साथ अपनी पर्सनालिटी से भी जजों और दर्शकों को प्रभावित किया.
स्टेज पर धमाल मचाने वाली मनीषा ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और ये पहली बार है कि किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने शो जीता है. सोशल मीडिआ इंफ्लुएंसर मनीषा इससे पहले 'बिग बॉस' ओटीटी 2 में नजर आईं थी.
ये भी देखें - Rajinikanth को इकोनॉमी क्लास में सफर करते देख यात्री हुए शॉक्ड, वायरल वीडियो देख यूजर्स ने की तारीफ