Manisha Rani talks about casting couch: 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम मनीषा रानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे बिग बॉस के नाम पर वो कास्टिंग काउच का शिकार होते -होते बची थीं. 'गलाट्टा इंडिया' के साथ बातचीत में मनीषा ने कहा, एक बार वो एक शख्स से मिली थी जिसने उन्हें बताया था कि वो बिग बॉस की टीम का हिस्सा है.मनीषा ने उससे कॉन्टैक्ट बनाया और उस शख्स ने उन्हें बिग बॉस में ले जाने के पक्के वादे किए थे.'
मनीषा ने कहा कि- हम एक बार बिहार में थे. हम 4-5 दिन के लिए अपने घर आए थे. उस वक्त उसने हमे फोन किया और कहा कि तुमके कलर्स पर नहीं जाना क्या? घर जाकर बैठ गई हो. तुम अभी मुंबई आ जाओ. इसके बाद हम उसके लिए स्पेशली टिकट करवाके मुंबई गए ये सोचकर की मेरा तो बिग बॉस होने वाला है.
बात को आगे बढ़ाते हुए मनीषा ने कहा कि बाद में वो शख्स उन्हें अलग-अलग जगहों पर मिलने को बुलाता था. मनीषा ने बताया कि- एक बार तो उसने 3 बजे रात को फोन किया और कहा कि मेरे घर आ जाओ. तो हमने उसको बोला कि हम घर तो नहीं आएंगे. जब हमने घर आने से इंकार कर दिया तो वो हमपे चिल्लाने लगा. ये सब देखकर हम बहुत रोए थे.
इसके बाद उन्हें अंदाजा हो गया कि वो शख्स मनीषा को बेवाकूफ बना रहा है. मनीषा ने कहा कि 'आखिर में हमको ये समझ आ गया था कि किसी की हेल्प कोई नहीं करता है. अगर आपमें टैलेंट है तो..हो ही जाता है.'
मनीषा की बात करें तो वो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में फाइनलिस्ट में से एक बनकर उभरीं और दूसरी रनर-अप रहीं. बाद में उन्होंने 'झलक दिखला जा सीजन 11' भी जीता.
ये भी देखें : Mumtaz ने पाकिस्तानी कलाकारों के ऊपर से प्रतिबंध हटाने पर दिया जोर , 'उन्हें भी मौका मिलना चाहिए'