टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim)की शादी के बाद हाल ही में उनका मुंबई में रिसेप्शन हुआ है. इस खास मौक पर कई सेलेब्स ने फंक्शन में शिरकत दी. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं.
फंक्शन में गौहर खान पति जैद दरबार संग शामिल हुई. गौहर जहां पिंक आउटफिट में नजर आईं तो वहीं उनके पति ब्लैक सूट में दिख रहे हैं. संभावना सेठ, अविनाश संग पार्टी में पहुंची थीं. दोनों का लुक काफी इम्प्रेसिव दिख रहा है. वहीं बात करें दीपिका के लुक की तो दीपिका ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस शोएब संग डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं सबा अपने शौहर खालिद नियाज के साथ दिख रही हैं.
ये भी देखें: NBT Utsav 2022: Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra समेत कई सितारों ने अवार्ड शो में बिखेरे जलवे