बिग बॉस फेम आरती सिंह अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड बिजनेसमैन दीपक चौहान से 25 अप्रैल को शादी कर रही हैं. मंगलवार को उनकी संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें 'बिग बॉस 13' के कई कंटेस्टेंट्स नजर आए.
इस पार्टी में भारती सिंह , हर्ष लिंबाचिया, शेफाली जरीवाला, रश्मि देसाई और देवोलिना भट्टाचार्जी ने शिरकत की. पार्टी में आरती और दीपक सात में काफी प्यारे कपल लग रहे थे.
वहीं इस पार्टी में एक चीज जो सबका ध्यान खींच रहे थे वो थे पारस और माहिरा. कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले कपल अलग होने के बाद इस पार्टी में दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' सबसे हिट सीजन रहा. इसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जितने भी कंटेस्टेंट्स थे, सभी को खूब नाम और शोहरत मिली. इनमें आरती सिंह भी शामिल थीं, जिनती 23 अप्रैल की रात को संगीत सेरेमनी हुई.
इस फंक्शन पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा भी आए, लेकिन पहले की तरह एक-दूसरे के साथ नहीं, बल्कि अलग-अलग. ब्रेकअप के बाद पहली बार इनका आमना-सामना हुआ तो इग्नोर करना ही मुनासिब समझा. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: Hema Malini को इसलिए राजनीति में आने से मना कर रहे थे धर्मेंद्र, इस एक्टर से ड्रीम गर्ल को मिली प्रेरणा