TV के रियलिटी शो 'बिग बॉस'(Bigg Boss) के हर सीजन में लव बर्ड्स की स्टोरी सुर्खियों में रहती है. घर में रहने के दौरान कई कंटेस्टेंट को एक-दूसरे से प्यार हुआ. शो में ही इज़हार हुआ, रोमांस हुआ, उम्र भर साथ निभाने की कसमें खाई गईं. आपको दिखाते है उन कपल्स की कहानियां जिन्होनें 'बिग-बॉस' के घर में इश्क का खुल्लम-खुल्ला खेल खेला.
ये भी देखें:Gauhar Khan ने किया Rashmika Mandanna के गाने 'सामी सामी' पर जबरदस्त डांस, देखिए ये वीडियो
वीना मलिक और अश्मित पटेल
सीजन 4 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और अश्मित पटेल शो के दौरान बहुत क्लोज हो गए थे. सलमान को उन्हें बार-बार ये याद दिलाना पड़ता था कि ये फैमिली शो है. इन दोनों की लव स्टोरी से बिग बॉस को खूब टीआरपी भी मिली. लेकिन शो खत्म होने के साथ ही इन दोनों की राहें भी जुदा हो गईं. बाद में वीना मलिक का एक बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'जब आप किसी से मिलते हैं और एक साथ अच्छा समय बिताते हैं तो एक रिश्ता बन ही जाता है, लेकिन मैंनें अश्मित से कभी प्यार नहीं किया. वो शो के दौरान मेरे पीछे पड़े हुए थे'.
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
बिग बॉस-8 की शुरुआत में करिश्मा और उपेन में बहुत लड़ाइयां होती थीं. बाद में ये दोनों बिग बॉस के घर के लव बर्ड्स बन गए. शो के बाद भी दोनों के बीच प्यार बना रहा. दोनों ने बिग बॉस के बाद एक रिऐलिटी शो 'लव स्कूल' भी होस्ट किया लेकिन उसके बाद दोनों ने अपना रिश्ता खत्म होने का ऐलान किया.
गौहर खान और कुशाल टंडन
गौहर खान और कुशाल टंडन बिग बॉस के 7वें सीजन में नजर आए. गौहर खान और कुशाल की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी. कुशाल ने शो के दौरान ही गौहर को प्रपोज किया था. इन दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी. गौहर खान शो जीत गई थीं. घर से बाहर निकलने के बाद ये दोनों राहत फतेह अली खान की म्यूजिक एल्बम 'जरूरी था' में नजर आए, ये गाना सुपरहिट रहा. लेकिन इस म्यूजिक एल्बम के बाद दोनों की राहें अलग हो गईं. कुशाल ने अपने सोशल मीडिया से ब्रेकअप की जानकारी दी. वहीं गौहर ने इस पर किसी भी तरह का कमेंट नहीं किया.
अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी
बिग बॉस सीजन 7 में केवल एक ही नहीं दो कपल बने थे. गौहर और कुशाल टंडन के साथ ही शो में तनीषा मुखर्जी और अरमान मलिक भी एक-दूसरे के करीब आए थे. शो के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थीं. लेकिन 'बिग बॉस' से निकलने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था और इसके पीछे का कारण ये बताया गया कि वो दोनों एक-दूसरे से बेहद अलग थे. हालांकि, इस रिलेशन के खत्म होने की वजह ये भी बताई गई थी कि तनीषा के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे.
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी
कई लोगों का ऐसा मानना है कि 'बिग बॉस' में बने रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चलते. हालांकि, 'बिग बॉस 9' के विनर प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी ने इस बात को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. दोनों ने जहां घर में रहते हुए एक-दूसरे को जानने की कोशिश की, तो वहीं घर से बाहर निकल सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. प्रिंस और युविका बिग बॉस 9 के घर में मिले. दोनों पहले शो में दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे. शो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई.