Master Chef India Winner : इंडिया के सबसे बड़े और पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया-7 (MasterChef India-7) का विनर चुन लिया गया है. असम के नयनज्योति सैकिया (Nayanjyoti Saikia) ने एक चमचमाती शानदार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसके साथ उन्हें 25 लाख रुपये का इनाम भी मिला है. कई हफ्तों तक मुश्किल चैलेंजेस को पार करते हुए नयनज्योति ने बाजी मारी है.
मास्टरशेफ इंडिया 7 शो का सफर 36 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था. इसके बाद टॉप 16 कंटेस्टेंट्स चुने गए और फिर टॉप 7 के बीच आखिरी मुकाबला हुआ. इन सभी को पछाड़ते हुए होम कुक नयनज्योति सैकिया विजेता बनें. असम के संता सरमाह शो के फर्स्ट रनर-अप बनें और मुंबई की सुवर्णा बागुल सेकेंड रनर-अप बनी हैं. दोनों रनरअप्स को 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया है.
ये भी देखें: Priyanka Chopra पति Nick Jonas और बेटी Malti संग पहुंची भारत, मां के गोद में खेलती दिखी मालती