कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया 7' (MasterChef India 7) फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में अफवाह है की शो का विजेता मिल गया है. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक लीक तस्वीर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के विजेता कोई और नहीं नयन ज्योति सैकिया (Nayanjyoti Saikia) हैं.
लीक तस्वीर में नयन शेफ कोर्ट और हाथ में ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी फिनाले टेलीकास्ट होने में कुछ हफ्ते बाकी हैं. लेकिन फिनाले की शूटिंग खत्म करते ही उनके पीछे क्रू के अन्य सदस्य दिखाई दे रहे हैं और लोग नयन को विनर मान रहे हैं.
विकास खन्ना, रणवीर बराड़ और गरिमा अरोड़ा मास्टरशेफ इंडिया के जज हैं, यह शो जनवरी में लॉन्च किया गया था. शो को हाल ही में आलोचना का सामना करना पड़ा जब दर्शकों को लगा कि जज चुनिंदा प्रतियोगियों के प्रति पक्षपात दिखा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलिटी शो के सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकता है.
ये भी देखें : 'Yeh Hai Mohabbatein' फेम एक्ट्रेस Krishna Mukerjee ने रचाई शादी, बंगाली और पारसी रीति-रिवाजों से की शादी