हाल ही में 'बिग बॉस 16 विनर' (Bigg Boss) बन चुके एमसी स्टेन (MC Stan) अब जल्द ही सोनी टीवी के 'द कपिल शर्मा' शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. शो का एक वीडियो कपिल शर्मा ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है और लिखा, 'क्या बोलती है पब्लिक...वाइब है की नहीं.?
वीडियो देखकर लग रहा है इस एपिसोड में एमसी स्टेन कपिल के साथ खूब मस्ती और धमाल करने वाले हैं. बता दें, कि विनर का ख़िताब अपने नाम करने के बाद एमसी इंडिया के कुछ शहरों में अपना कॉन्सर्ट करेंगे. इसकी शुरुआत पुणे से होगी. स्टेन का पहला कॉन्सर्ट 3 मार्च को होगा.
इसके बाद स्टेन हैदराबाद, इंदौर, मुंबई और दिल्ली समेत कई शहरों में परफॉर्म करेंगे. स्टेन का लास्ट कॉन्सर्ट टूर 7 मई को खत्म होगा. वहीं दूसरी तरफ कपिल अपनी फिल्म 'ज्विगेटो' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं.
नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं. जिसमें कपिल एक फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Ranveer Singh ने अपने नए एड से दिया आलोचकों को जवाब, कहा- कुछ लोगों को मुझसे प्रोब्लम है