टीवी शो 'मीत बदलेगी दुनिया की रीत' (Meet) के सेट पर अचानक आग लग गई है. ऐसे में शो की एक्ट्रेस आशी सिंह (Ashi Singh) ने मीरा रोड स्थित शो के सेट पर आग लगने की जानकारी देते हुए बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से सेट पर लगी थी. लेकिन अब सब सुरक्षित है और शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है.'
बता दें, इस शो में आशी सिंह और शगुन पांडेय मुख्य भूमिका में हैं. पिंकविला की रिपोर्ट मुताबिक, सेट पर एक कमरे के एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट हुआ था. जिससे सेट में आग लग गई. वह कमरा पूरी तरह से जल चुका है इसलिए वहां रखे कैमरे व अन्य उपकरण समय रहते निकाल लिए गए. किसी के जख्मी और घायल होने की जानकारी नहीं है.
इसके अलावा शार्ट सर्किट के मूल कारण का पता लगाने के लिए फिलहाल जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी देखें : Krushna Abhishek के बर्थडे पर Kapil Sharma ने शेयर किया खास नोट, दोनों के बीच दिखा भाई वाला प्यार