टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई ने कई सितारों की जिंदगी बनाई है. चाहे वो रत्ना पाठक शाह हो, रुपाली गांगुली हो, सतीश शाह हो या हो राजेश कुमार. इस सीरियल पहले आया था. तो 20 पूरे होने पर इस सीरियल के कुछ स्टार्स ने रि-यूनियन पार्टी आयोजित की, जिसकी तस्वीरे राजेश और रुपाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
रुपाली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इंद्रवदन के घर रोशेश और मोनिशा,लगभग 20 साल का सौहार्द, सम्मान, दोस्ती और बिना शर्त प्यार…. एकमात्र रेंडम वीडियो जो कल रात सतीश काका और मधु काकी के घर पर बनाया था. उनके स्वागत की गर्मजोशी और उनके गले लगाना... और उनसे मिलना एक खुशी है जिसे संजोकर रखना है. अनमोल बंधन हमेशा के लिए.
बता दें कि सीरियल में सतीश शाह ने इंद्रवदन का, रत्ना पाठक शाह ने माया साराभाई का किरदार निभाया था, वही माया के दो बेटे में साहिल का रोल सुमित राघवन और रोसेश का रोल राजेश ने निभाया था और साहिल की वाइफ मोनिशा का रोल रुपाली गांगुली ने निभाया था.
ये भी देखें: टीवी एक्ट्रेस Smriti Khanna ने फैंस को दी गुड न्यूज, दूसरी बार बनने वाली हैं मां