रियलिटी शो 'मीका दी वोटी' के आज ग्रैंड फिनाले में सिंगर मीका सिंह, आकांक्षा पूरी को अपनी जीवनसाथी के रूप में चुन लेंगे. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली आकांक्षा, मीका सिंह का दिल जीतने में कामयाब रहीं. शो में 12 गर्ल्स कंटेस्टेंट में से केवल आकांक्षा पूरी, प्रांतिका दास और नीत महल ग्रैंड फिनाले राउंड तक पहुँच पाई.
प्रोमो में तीनों कंटेस्टेंट ब्राइडल लुक में बेहद सुन्दर लग रही है. मीका और आकांक्षा लम्बें वक्त से अच्छे दोस्त है. आकांक्षा, मीका को बेहद करीब से जानती है. आकांक्षा की एंट्री से काफी हद तक साफ़ हो गया था कि वह इस शो की विजेता बन सकती है. फैसले की घड़ी आज रात 8 बजे सबके सामने होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, शो के दौरान मीका ने आकांक्षा के घरवालों से मुलाकात की. फिलहाल मीका शादी करने से पहले आकांक्षा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है.
ये भी देखें: Tiger Shroff का 'Screw Dheela' का टीजर हुआ आउट, एक्टर का दिखा एक्शन मोड