प्रोग्रामिंग परिवर्तनों के बीच टीवी जगत से एक और चौकाने वाली खबर आई है. कलर्स टीवी शो 'मोल्की - रिश्तों की अग्निपरीक्षा' (Molkki - Rishton Ki Agnipariksha) जिसे रातों-रात ऑफ़एयर किया जा रहा है. इस खबर को कन्फर्मेशन करते हुए शो की एक्ट्रेस विधी यादव ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'एक छोटा लेकिन एक सुंदर अनुभव था. मुझे शो से बहुत कुछ सीखने को मिला.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'टीम को होली पर बंद करने के बारे में सूचित किया गया था. अचानक इस खबर से हम चौंक गए थे. हम सब बहुत निराश है और कुछ लोग शूटिंग के लास्ट डे पर रो रहे थे.' बता दें, ये शो 13 फरवरी को शुरू हुआ था. कास्ट और क्रू ने आखिरी एपिसोड के लिए पिछले रविवार को शूटिंग की जो इस वीकेंड पर प्रसारित होगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच टकराव के कारण यह निर्णय लिया गया है. हालांकि चैनल के सूत्रों का अलग-अलग कहना है. एक ने कहा, 'शो को उसकी कम रेटिंग की वजह से बंद किया जा रहा है. वही दूसरे सूत्र का कहना है कि, 'नल और प्रोडक्शन हाउस के बीच कई बार झड़पें हुईं है. इसके आलावा वर्तमान में चैनल में पांच शो ऑन एयर हैं और एक और लाइन अप है.
ये भी देखें : Swara Bhasker ने शेयर की हल्दी और मेहंदी की रस्मों झलक, Fahad Ahmad ने लिखवाया दुल्हनियां का नाम
इसके अलावा, प्रोडक्शन हाउस नेटवर्क से और बजट मांग रहा था. जिसके बाद शो कोऑफ़ एयर करने का फैसला लिया गया. वहीं जब हिंदुस्तान टाइम्स ने शो के लीड रोल एक्टर आशीष कपूर से संपर्क किया तो उन्होंने अपने आखिरी दिन की शूटिंग के बावजूद कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कृपया प्रोडक्शन से पूछे.'