'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर असित मोदी (Asit Modi) लगातार आरोपों के घेरे में फंसते जा रहे हैं. जहां हाल ही में शो को अलविदा कह चुकी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने असित पर शोषण का आरोप लगाया था. अब शो की एक और एक्ट्रेस ने भी असित पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है.
'तारक मेहता' में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, 'असित और सोहिल इतना टॉर्चर करते थे कि लगता था सुसाइड कर लूं.' सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस का कहना है कि, 'असित ने उनका करियर बर्बाद करने की धमकी देते हुए कहा था कि वह उन्हें कभी मुंबई में काम नहीं करने देंगे. जिसकी वजह से मैं काफी समय तक डिप्रेशन में रही और लंबे समय तक मुझे काम नहीं मिला.'
मोनिका का कहना है कि असित और सोहिल एक दिन की भी छुट्टी नहीं देते थे. जब मेरी मां कैंसर से जूझ रही थी तब भी मेकर्स ने उन्हें सेट पर बुलाते थे. जबकि एक्ट्रेस का कोई भी ज्यादा सीन नहीं होता था फिर मेकर्स एक्ट्रेस को बैठाकर रखते थे, क्योंकि सोहिल का कहना था हम आपको पेय कर रहे हैं इसलिए जो कहेंगे वो आपको करना होगा.'
हालांकि असित को लेकर आरोप सिर्फ इतने ही नहीं थे. जारी रखते हुए एक्ट्रेस बताया कि 6 साल बाद जब उन्होंने शो छोड़ा तो मेकर्स ने उनके एक साल पेमेंट रोक लिया और पेमेंट देने से इंकार करते रहे. बता दें, मोनिका ने 2013 से 2019 तक छह साल तक हिट सिटकॉम शो में बावरी ढोंदूलाल कनपुरिया की भूमिका निभाई है.
ये भी देखें : 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' OTT Release : दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Zee5 पर रिलीज होगी फिल्म!