Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों ने 27 जनवरी को गोवा में सात फेरे लिए. मौनी ने दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी की है. सुबह मलयाली और शाम को बंगाली रीति-रिवाजों से धूमधाम से शादी हुई. जितनी खूबसूरत मौनी अपनी दिन की शादी में लग रही थीं उतनी ही रात में हुई अपनी बंगाली शादी में भी दिखीं.
ये भी देखें - Mouni Roy ने मेहंदी लगवाते ही सूरज नांबियार संग किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो
अपनी बंगाली वेडिंग में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना. मौनी के इस लाल लहंगे को डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है. इस लहंगे के साथ उन्होंने दो ऑरेंगेंजा दुपट्टे लिए हैं. इस दुपट्टे पर हैंडमेड डिजाइन है जिसके किनारे पर आयुशमति भव: लिखा हुआ है. उन्होंने स्टेटमेंट नेकपीस, माथा पट्टी, नथ, सॉफ्ट स्मोकी आईज और सटल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था.
मौनी रॉय के बंगाली रीति-रिवाज से हुई शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.